The revelation of Hema Malini could not spend much time with Dharmendra

हेमा मालिनी का खुलासा धर्मेंद्र के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने पति धर्मेंद्र के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजारा. दोनों की शादी को 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन हेमा मालिनी की मानें तो शादी के बाद धर्मेंद्र ने उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया है. 16 अक्टूबर को हेमा ने अपना 72वा जन्मदिन मनाया. इसी मौके पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपनी जिंदगी की किसी चीज को बदलना चाहती हैं?

तब हेमा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं किसी चीज को बदलना चाहती हूं. मुझे धरमजी के साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. लेकिन ठीक है. हमने जो भी समय साथ बिताया, वह बेशकीमती था. हम ‘ये क्यों नहीं किया?’, ‘वो क्यों नहीं किया?’, ‘आपको देरी क्यों हुई?’ जैसी बातों में नहीं फंसे। मैंने अपना वक्त अपने प्यार से शिकायत करने में बर्बाद नहीं किया.”

बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 21 अगस्त 1979 को हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर पर 1965 में हुई थी. जबकि, उन्हें एक दूसरे से मोहब्बत फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जो सनी देओल और बॉबी देओल की मां हैं.

शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं. यह बात उन्होंने खुद कही है, बकौल हेमा- ” मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं. क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है.”

Scroll to Top