Geeta Press Gorakhpur

“गीताप्रेस गोरखपुर” को मिला गांधी शांति पुरस्कार

इन्दौर | गीताप्रेस गोरखपुर को मिला गांधी शांति पुरस्कार… प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में लिया गया यह फ़ैसला | यह पुरस्कार गीता प्रेस को ‘अहिंसा और गांधीवादी तरीके से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव लाने में उत्कृष्ट योगदान’ के लिए दिया जा रहा है!

गीता प्रेस की स्थापना 1923 में हुई थी!

अब तक यहां से 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें से 16.21 करोड़ श्रीमद्भागवत गीता शामिल है! इस पुरस्कार के साथ एक करोड़ रुपये की राशि दी जाती है! इससे पहले ये पुरस्कार इसरो, रामकृष्ण मिशन, बांग्लादेश ग्रामीण बैंक को दिया जा चुका है! वहीं, इस पुरस्कार से दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता श्री नेल्सन मंडेला और बाबा आमटे को भी सम्मानित किया गया है।

Nilesh Upadhyay

Scroll to Top