Shilpa Shetty was seen doing Jenna Ortega's 'Wednesday Dance Challenge', fans were in awe after seeing fitness

Shilpa Shetty जेन्ना ओर्टेगा के ‘वेडनेसडे डांस चैलेंज’ को करती आई नजर, फिटनेस देख फैंस के माथे पर पड़ा बल

नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty Jenna Ortega Dance Video: शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया है। इसमें उन्हें नेटफ्लिक्स के शो वेडनेसडे में अहम भूमिका निभा चुकी जेन्ना ओर्टेगा के हुक स्टेप को करते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि सभी दर्शक शिल्पा शेट्टी की फिटनेस को देखकर भी काफी दंग रह गए।

 

शिल्पा शेट्टी जेन्ना ओर्टेगा के स्टेप्स को मैच करने का प्रयास कर रही है

शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी डांसिंग रील से जुड़ी वीडियो शेयर करती है। अब उन्होंने वायरल डांस चैलेंज किया है। वह हॉलीवुड एक्ट्रेस जेन्ना ओर्टेगा के स्टेप्स को मैच करने का प्रयास कर रही है। शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस बुधवार का मैं सही उपयोग कर रही हूं। सूर्यास्त हो रहा है और चांद निकल रहा है।’ इसके अलावा उन्होंने इसमें कई हैशटैग का भी उपयोग किया है।

शिल्पा शेट्टी की फिटनेस की कई लोगों ने सराहना की है

वीडियो की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी कोई एक्सप्रेशन देती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखी है। वहीं, मैचिंग ब्लैक पैंट पहन रखी है। उनके बाल बंधे हुए हैं और वह काफी फिट नजर आ रही है। शिल्पा शेट्टी की वीडियो की कई लोगों ने सराहना की है। एक ने लिखा है, ‘अच्छा किया लेकिन जेन्ना जैसा नहीं है।’ एक ने लिखा है, ‘आपकी फिटनेस काफी गजब है।’

वेडनेसडे शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है

गौरतलब है कि वेडनेसडे टॉप टेन टीवी शोज रहा है। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। यह शो 23 नवंबर 2022 को रिलीज हुआ है। शिल्पा शेट्टी जल्द इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की अहम भूमिका होगी। वहीं इस वेब सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। हाल ही में इस शो की शूटिंग करते समय वह चोटिल हो गई थी। हालांकि अब वह ठीक हो गई है और अब वर्कआउट भी करने लगी है।

 

Source : Jagran

Scroll to Top