Varanasi News: Today all types of tickets will be closed in Kashi Vishwanath temple, there is an influx of devotees since Saturday morning

Varanasi News: आज काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के टिकट रहेंगे बंद, शनिवार सुबह से ही लगा है भक्तों का तांता

वाराणसी: वर्ष 2022 के अंतिम दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणासी स्थ्ति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह मंगला आरती के पश्चात जब आम दर्शनार्थियों के लिए पट खोला गया तो उनकी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रशासन की ओर से बैरियर लगाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई थीं।

सभी तरह के टिकट रहेंगे बंद

सुबह से लेकर शयन आरती तक लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को भीड़ को देखते हुए सभी तरह के टिकट बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर परिसर में पूर्व की भांति किसी भी गेट से मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट तक प्रतिबंधित रहा, जिस प्रवेश द्वार से प्रवेश कर रहे थे, वहीं निकास द्वारा बना था।

सभी तरह के टिकट रहेंगे बंद

सुबह से लेकर शयन आरती तक लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को भीड़ को देखते हुए सभी तरह के टिकट बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर परिसर में पूर्व की भांति किसी भी गेट से मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट तक प्रतिबंधित रहा, जिस प्रवेश द्वार से प्रवेश कर रहे थे, वहीं निकास द्वारा बना था।

 

Source: Jagran

Scroll to Top