KGF Chapter 2 set a new record, SS Rajamouli's RRR was also left behind by Rocky Bhai

केजीएफ चैप्टर 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड, एसएस राजामौली की RRR को भी रॉकी भाई ने छोड़ा पीछे

कन्नड़ स्टार यश का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का तूफान अभी भी जारी है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने का समय होने वाला है मगर इसका जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केजीएफ चैप्टर 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अब केजीएफ चैप्टर ने एसएस राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. केजीएफ चैप्टर 2 अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इसने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि केजीएफ चैप्टर 2 आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये बाहुबली 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाहुबली 2, दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2, तीसरे नंबर पर आरआरआर, चौथे नंबर पर 2.0 और पांचवे नंबर पर दंगल है.

 

हिंदी वर्जन ने भी मारी भाजी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हिंदी वर्जन भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है. इस लिस्ट में नंबर 1 पर बाहुबली 2, दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2, तीसरे नंबर पर दंगल है.

तेलुगू फिल्म बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने 391.65 करोड़ का बिजनेस करके आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Scroll to Top