15th season of IPL begins, Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders team will be face to face in the opening match, prize money of crores will be at stake

IPL का 15वां सीजन शुरू , उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी आमने-सामने , करोड़ों की इनामी राशि होगी दांव पर

IPL का 15वां सीजन आज (26 मार्च) से शुरू हो रहा है. पहले दिन पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. IPL के फॉर्मेट में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. इस बार IPL टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसके साथ ही इस बार IPL में एमएस धोनी और विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी के बिना मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और सुरेश  रैना जैसे दिग्गज इस बार IPL में नजर नहीं आएंगे.

बहरहाल, अब जब क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग के शुरू होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं, हम आपको इस लीग में मिलने जा रही इनामी राशि के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लीग में लगभग 50 करोड़ की इनामी राशि दांव पर है. विजेता टीम से लेकर ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप विनर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कितना इनाम मिलेगा, यहां पढ़ें..

चैंपियन टीम: 20 करोड़ रुपये
रनर-अप टीम: 13 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम: 7 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम: 6.5 करोड़ रुपये
इमर्जिंग प्लेयर: 20 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर: 15 लाख रुपये
ऑरेंज कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पर्पल कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पॉवर प्लेयर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर: 12 लाख रुपये
गेमचेंजर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी: 12 लाख रुपये

Scroll to Top