The first song of 'Lakshmi Bomb' 'Burj Khalifa' will be released tomorrow teaser came in front

‘लक्ष्मी बम’ का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’ कल होगा रिलीज़, टीज़र आया सामने

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की चर्चित फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर हर तरफ छा गया है. इसी के साथ, अब फैंस को फिल्म के गानों का इंतज़ार है. ख़ुशी की बात यह है कि कल यानि की 18 अक्टूबर को फिल्म का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’ रिलीज होने जा रहा है. इसे एक धमाकेदार पार्टी सांग बताया जा रहा है.

फिल्म 9 नवंबर को देशभर में डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी. इस गाने को शशि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स गगन आहूजा ने दिए हैं. आपको बता दें यह वही गाना है जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई दी थी. ट्रेलर में बने सस्पेंस के बाद फैंस के बीच इसे लेकर खासा क्रेज है.

राघव लॉरेंस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक हॉरर- कॉमेडी है. फिल्म के ट्रेलर को अभी तक पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. यह हिट तमिल फिल्म ‘कंचना’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म के ट्रेलर में आपको कहानी की छोटी सी झलक देखने को मिलती है, साथ ही गाने और कुछ मुख्य डायलॉग्स भी ट्रेलर में डाले गए हैं. बता दें कि ‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखायी देंगे.

Scroll to Top