This actress did belly dance on the song 'Choli Ke Peechee Kya Hai', will be blown away after seeing photos and videos

इस एक्ट्रेस ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर किया बेली डांस, फोटोज और वीडियोज देख उड जाएंगे होश

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला टैलेंटेड नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा ही टैलेंटेड हैं. खेसारी लाल यादव के साथ ‘दो घूंट’ गाने में तहलका मचाने के बाद नम्रता मल्ला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. नम्रता आये दिन अपनी फोटोज और वीडियोज से होश उड़ाती रहती हैं. जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि नम्रता एक्टिंग के साथ-साथ बेली डांस भी कमाल का करती हैं, जिसकी झलक वो अपने डांस वीडियोज में दिखाती रहती हैं.

माधुरी के गाने पर नम्रता का डांस :- भोजपुरी सिनेमा में अपना जादू चलाने के बाद अब नम्रता बॉलीवुड सफर तय करना चाहती हैं. इसके लिये वो इन दिनों बॉलीवुड डांस प्रैक्टिस भी कर रही हैं. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने पर ठुमके लगाने के बाद नम्रता मल्ला ने एक नया डांस वीडियो शेयर किया है. डांस वीडियो में वो माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर बेली डांस करती दिख रही हैं. ‘चोली के पीछे क्या है’ पर माधुरी दीक्षित ने डांस के साथ-साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन दिये थे. वहीं नम्रता ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने पर बेली डांस करके धमाल मचा दिया है. मतलब क्या कमाल का डांस किया है. सच कह रहे हैं कि अगर माधुरी नम्रता का ये डांस देख लें, तो मिथुन दादा के स्टाइल में क्या बात, क्या बात, क्या बात कहती दिखाई देंगी. जैसे कि अभी आप कहने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Malla Zenith (@namritamalla)

डांस है लाइफ :- कुछ लोगों के लिये डांस सिर्फ एक कला ही नहीं, बल्कि जिंदगी के सामान होता है. नम्रता मल्ला के लिये डांस उनकी जिंदगी से कम नहीं है. इस बात का जिक्र वो सोशल मीडिया पोस्ट में कई बार कर चुकी हैं. अबकी फिर उन्होंने डांस के प्रति अपनी दीवानगी बयां की है. नम्रता वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, ‘वो इसे डांस कहते हैं. मैं इसे जिंदगी कहती हूं.’ इसके साथ कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाये हैं. डांस के प्रति नम्रता मल्ला की ये मोहब्बत बता रही है कि वो इस फील्ड में बहुत कुछ नया करने वाली हैं. आपको भी ऐसा लगता है क्या? अगर हां, तो बताइयेगा जरूर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Malla Zenith (@namritamalla)

Scroll to Top