Stock Market: This stock gave 115% return in a year, brokerage firm said - buy early

स्टॉक मार्केट : साल भर में इस स्टॉक ने दिया 115% रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने कहा-जल्दी खरीद लो

रिजिड पैकेजिंग बिजनेस करने वाली कंपनी मोल्ड-टेक पैकेजिंग ने रिटर्न देने के मामले में बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 1 साल के दौरान यह स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. मजेदार है कि अभी भी इसके चढ़ने की गुंजाइश कम नहीं हुई है. एक ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के और ऊपर जाने का अनुमान जाहिर किया है.

यह कंपनी पेंट, लुब्रिकेंट, एफएमसीजी और फूड इंडस्ट्री को पैकेजिंग सप्लाई करती है. पिछले 1 साल के दौरान इस स्टॉक में 115 फीसदी से ज्यादा की रैली देखी गई है. हालांकि इस साल इस स्टॉक का परफॉर्मेंस अब तक ठीक नहीं रहा है. 2022 में अब तक इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. इसका मुख्य कारण शेयर मार्केट पर पिछले 3-4 सप्ताह से जारी बिकवाली का प्रेशर है.

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग की मानें तो इस स्टॉक में काफी अपसाइड पोटेंशियल है. शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद यह स्टॉक 1.80 फीसदी गिरकर 725.70 रुपये पर रहा. ब्रोकरेज फर्म ने इसे 808 रुपये का टारगेट दिया है. इसका मतलब हुआ कि आने वाले समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है. सेंट्रम ब्रोकिंग को अगले 3 साल तक इस स्टॉक में पोटेंशियल दिख रहा है.

सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि यह दुनिया की अकेली पैकेजिंग कंपनी है, जो पूरी तरह से बैकवार्ड इंटीग्रेटेड है. कंपनी के पास इन-हाउस टूल रूम, डिजाइन स्टूडियो, रोबोट मैन्यूफैक्चरिंग और लेबल मेकिंग जैसी सुविधाएं हैं. ये सुविधाएं इस कंपनी को इनोवेशन तेज करने और फटाफट नए प्रोडक्ट का डिजाइन तैयार करने में सक्षम बनाती हैं. मोल्ड-टेक पैकेजिंग इंजेक्शन मॉउल्डेड रिजिड पैकेजिंग में बाजार में अव्वल है. कंपनी के पास अभी 10 प्लांट हैं, जिनकी क्षमता 40 हजार टन है. एशियन पेंट्स , कैस्ट्रॉल, अमूल और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियां इसके ग्राहकों में शामिल हैं. मार्च 2023 तक कंपनी उन्नाव प्लांट में 2,500 टन की क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. आने वाले समय में यह एफएमसीजी, कॉस्मेटिक्स और फार्मा सेक्टरों के लिए ब्लो मॉउल्डिंग केंटनर्स बनाने वाली है.

Scroll to Top