These powerful films are going to be released in 2022, but a shock to Shahrukh-Salman

2022 में रिलीज होने वाली हैं ये दमदार फिल्में, पर शाहरुख-सलमान को झटका

नई दिल्ली: बीते दो साल सिनेमा जगत के लिए काफी बुरे साबित हुए हैं. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग से लेकर रिलीज तक अटकी रह गईं. अब सिनेमा जगत में एक बार फिर तेजी आई है. फिल्मों की रिलीज और बॉक्स ऑफिस की कमाई की नजर से आने वाला साल 2022 काफी उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है. अब आईएमडीबी (IMDB) ने 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की है,

जिसमें दस ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं.  

  • के.जी.एफ चैप्टर 2 – इस फिल्म में यश और संजय दत्त नजर आएंगे और फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.
  • आरआरआर – बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं.
  • लाल सिंह चड्ढा – आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य अक्किनेनी लीड रोल में हैं और फिल्म को अद्वैत चंदन को डायरेक्ट किया है.
  • गंगूबाई काठियावाड़ी – संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे.
  • बीस्ट – नेलसन दिलीप कुमार की फिल्म में विजय जोसफ, पूजा हेगड़े और योगी बाबू लीड रोल में हैं.
  • धाकड़ – रजनीश घई की इस एक्शन फिल्म में कंगना रनौत जोरदार एक्शन करती दिखाई देंगी जबकि अर्जुन रामपाल भी फिल्म में हैं.
  • राधे श्याम –  के.के. राधाकृष्ण कुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, और 1970 के दशक में रची गई इस कहानी में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.
  • ब्रह्मास्त्र – रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
  • हीरोपंती 2 – टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
  • आदिपुरुष – ओम राउत की फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में हैं.
Scroll to Top