How did Nora and Jacqueline get caught in Sukesh Chandrashekhar's trap? Know the full story

सुकेश चंद्रशेखर के जाल में कैसे फंसीं नोरा और जैकलीन? जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और इसमें बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों के नाम भी आए हैं. तो चलिए आपको देश के सबसे बड़े कॉनमैन यानी बहरूपिये और उसकी पतन के लिए जिम्मेदार उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही कभी उस शातिर के जाल में फंसी हों लेकिन अब वो खूबसूरत हसीनाएं ही सुकेश चंद्रशेखर के उस जाल से पर्दा उठाएंगी. ये अभिनेत्रियां बताएंगी कि कैसे उनको लुभाने और अपने जाल में फंसाने के लिए सुकेश ने जेल के अंदर से ठगी गई कमाई को पानी की तरह बहाया था. ईडी (ED) ने इस बात को साबित करने के लिए ‘नोरा फतेही’ समेत जैकलीन की मेकअप आर्टिस्ट को अपना अहम गवाह बनाया है.

सुकेश ने नोरा फतेही से ऐसे किया था संपर्क –
गवाहों की लिस्ट में ईडी (ED) ने 45 नंबर के गवाह के तौर पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम लिखा है. नोरा ने ईडी को बताया कि कैसे सुकेश ने उसकी एजेंसी Exceed Enterainment प्राइवेट लिमिटेड और लीना के जरिए एक चैरिटी शो में डांस करने के लिए चेन्नई के होटल लीना पैलेस के बैंक्वेट हॉल में बुलाया था. इवेंट के दौरान नोरा को Gucci का बैग और एक आईफोन लीना ने गिफ्ट किया था.

नोरा को सुकेश ने गिफ्ट की BMW कार – इसके बाद लीना ने मोबाइल पर स्पीकर को ऑन करके अपने पति (सुकेश) से बात कराई. सुकेश ने नोरा को थैंक्स किया और बोला कि वो उनका बहुत बड़ा फैन है. उसी वक्त सुकेश ने बोला कि वो एक BMW कार तोहफे के तौर पर देना चाहता है. इसके बाद शेखर नाम के शख्स ने नोरा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी लेने से मना कर दिया, क्योंकि उनके पास पहले से ही कार है. इसके बावजूद एक 5 सीरीज की BMW कार सुकेश की तरफ से नोरा फतेही को भेज दी जाती है, जो किसी बॉबी के नाम पर रजिस्टर्ड है. नोरा ने इस पूरी बातचीत से जुड़ी कॉपी और स्क्रीनशॉट्स ईडी को भी मुहैया कराए हैं.

जैकलीन ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे – देश के इस सबसे बड़े बहरूपिये की अरबों रुपये की ठगी के शातिर तरीके को मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने भी 4 बार हुई पूछताछ में ईडी को बताया कि कैसे सुकेश ने उनके मेकअप आर्टिस्ट शान मुठ्ठील के जरिए गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर संपर्क किया और ‘शेखर रत्न वेला’ (जो सुकेश चंद्रशेखर है) नाम के व्यक्ति के संपर्क में रहने को कहा. इसके बाद जैकलीन ने सुकेश से संपर्क किया और दोनों लगातार मिलने लगे.

जैकलीन के पीछे पागल हो गया था सुकेश – जैकलीन फर्नांडिस ने ईडी को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि सुकेश उनके पीछे पागल हो गया था. उनसे बात करने और मिलने के लिए वो दिसंबर 2020 से पीछे पड़ा हुआ था. वो लगातार जैकलीन को जेल के अंदर से फोन कर रहा था, लेकिन जैकलीन ने कभी उसके फोन का जवाब नहीं दिया. इसके बाद फरवरी 2021 में उनके मेकअप आर्टिस्ट शान मुठ्ठील के पास किसी ने फोन करके अपने आप को सरकारी अधिकारी बताया और कहा कि जैकलीन को मिस्टर शेखर रत्न वेला से जरूर मिलना चाहिए, वो बहुत खास व्यक्ति हैं.

सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया – इसके बाद जैकलीन ने सुकेश से (जिसने अपने आप को शेखर रत्न वेला बताया था) संपर्क किया. सुकेश ने जैकलीन को सन टीवी का मालिक बताया और कहा कि वह जयललिता की पार्टी से जुड़े हुए परिवार का सदस्य है. सुकेश ने जैकलीन से बताया कि वो उनका बहुत बड़ा फैन है और उनको साउथ की फिल्में भी करनी चाहिए. उसके (सुकेश) पास सन टीवी के कई प्रोजेक्ट लाइन अप हैं, जिसके बाद सुकेश लगातार अपने मोबाइल नंबर +17242765… से वाट्सअप कॉल के जरिए फरवरी से संपर्क में रहने लगा.

सुकेश ने जैकलीन की बहन और भाई को भी दिए पैसे – सुकेश ने अमेरिका में रहने वाली जैकलीन की बहन गरेल्दिने फर्नांडिस के अकाउंट में 150000 अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ से ज्यादा की रकम लोन के तौर पर ट्रांसफर की थी. सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जैकलीन के भाई वॉरेन फर्नांडिस के अकाउंट में भी 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे.

जैकलीन पर फिदा सुकेश ने दिए थे इतने महंगे गिफ्ट – सुकेश ने जैकलीन को सुरेश तपोरिया नाम के शख्स के जरिए ‘एसपुएला’ नाम का एक महंगा घोड़ा, Gucci और Chanel के 3 डिजाइनर बैग, Gucci के 2 जिम आउटफिट, Louis Vuitton Shoes का एक जोड़ा, 2 जोड़ी हीरे की कान की बालियां, ब्रेसलेट, मल्टी कलर के पत्थर, 2 हेमीज ब्रेसलेट दिया था. जैकलीन ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उनको मिनी कूपर की एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी, जिसको उन्होंने वापस कर दिया.

जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने मशहूर स्क्रिप्ट राइटर अद्वैता काला के पास 15 लाख रुपये कैश भी पहुंचाया. सुकेश ने जैकलीन के लिए कई बार प्राइवेट जेट ट्रिप और होटलों में रुकने का खर्चा भी खुद किया था. प्राइवेट जेट के लिए सुकेश और लीना ने 1.39 करोड़ रुपये दो महीने के लिए दिए थे. ईडी के सामने दिए अपने बयान में सुकेश की पत्नी लीना ने बताया कि उसने सुकेश, जैकलीन और अन्य लोगों को भारत में घूमने के लिए बकायदा 2 महीनों के लिए एक प्राइवेट जेट बुक किया था, जिसके लिए 2 महीने का किराया 1 करोड़ 39 लाख 35 हजार रुपए दिया था.

ईडी ने तैयार की 178 गवाहों की फौज – ईडी ने देश के अंदर जेल से वसूले गए इस सबसे बड़े केस के 8 आरोपियों को दोषी साबित करने के लिए 178 लोगों को गवाहों के तौर पर अपने केस में बनाया है, जिसमें गवाह नंबर 44 में शान मुठ्ठील और 45 नंबर पर नोरा फतेही हैं. ईडी ने अपनी इस चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर के पुराने इतिहास का भी जिक्र किया है और बताया है कि कैसे सुकेश ने इससे पहले भी जेल के अंदर रहकर लोगों को करोड़ो रुपये का चूना लगाया है. हालांकि सुकेश और लीना इस केस में भले ही जेल के अंदर है, लेकिन बावजूद इसके जेल से बाहर उनके कई गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं.

Scroll to Top