Harnaaz Kaur became Miss Universe, after 21 years, the beauty of India's beauty queen again showed up

हरनाज कौर बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद फिर दिखा भारत की ब्यूटी क्वीन का जलवा

नई दिल्ली : भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल की हरनाज, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं. यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में हुई. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था.

जीत के बाद रो पड़ीं हरनाज  – हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी. हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया. विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं. वहीं ताज पहनने पर उनकी खुशी देखने लायक थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आज उन्हें मिस यूनिवर्स की विजेता बनते हुए देख सकते हैं. साथ ही अपनी जीत के बाद हरनाज ‘चक दे फट्टे इंडिया’ बोलती भी नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

फाइनल राउंड में सवाल का दिया बढ़िया जवाब
प्रतियोगिता के टॉप तीन राउंड में हरनाज कौर संधू से होस्ट स्टीव हार्वी ने सवाल किया था, ”आज के समय में यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगी कि रोज प्रेशर से कैसे डील करें?”

इसके जवाब में हरनाज ने कहा, ”आज के समय में सबसे बड़ा प्रेशर जिसका यंग लोग सामना कर रहे हैं, वो है खुद पर विश्वास करना. आप अलग हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करो और दुनिया में हो रही जरूरी चीजें पर बात करो. बाहर आओ और खुद के लिए बात करो, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो. आप अपनी आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसीलिए आज यहां खड़ी हूं.

Scroll to Top