नई दिल्ली: भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात दे दी है और इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का पहाड़-सा लक्ष्य दिया था, जिसे पार करने में न्यूजीलैंड की टीम नाकाम रही और दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की एक ना चली और उसने घुटने टेक दिए.
रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. दूसरी पारी में अश्विन को चार विकेट मिले और जयंत यादव को भी चार विकेट मिले. खास बात ये रही कि जयंत यादव के चारों विकेट मुंबई टेस्ट के चौथे दिन आए, जो मैच का आखिरी दिन साबित हुआ.
कानपुर टेस्ट तो न्यूजीलैंड ने ड्रॉ करवा लिया था, लेकिन मुंबई में वो ऐसा नहीं करवा सकी और भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा होगा और अब नजर अफ्रीका में इतिहास रचने की होगी.
Ind vs NZ, 2nd Test: Agarwal, Jayant Yadav shine as hosts register 372-run win
Read @ANI Story | https://t.co/H66f2HDsSF#INDvNZ pic.twitter.com/t3LNDT4CPY
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2021
भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया है. रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया को मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए सोमवार को महज 4 विकेट की जरूरत थी जो उसने आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए जयंत यादव ने कमाल कर दिया है. जयंत ने न्यूजीलैंड को लगातार झटके पर झटके दिए, आज न्यूजीलैंड के चार विकेट गिरे हैं और सभी जयंत यादव ने ही लिए हैं.
चौथी पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर
टीम इंडिया की तरफ से जयंत यादव (Jayant Yadav) ने 4, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 1 विकेट हासिल किया.
भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.