Earthquake in the stock market, Sensex slipped 1400 points, Nifty fell more than 400 points

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स1400 अंक फिसला तो निफ्टी 400 पॉइंट से ज्यादा लुढ़का

नई दिल्ली : शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सूचकांक 720 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही रही. इसकी एक बड़ी वजह दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का फिर से बढ़ता प्रकोप है, और इससे आशंकित निवेशक काफी सहमे नजर आ रहे है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों पर ही दवा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि ऑटो मोबाइल, स्टील, फाइनेंस और ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट जारी है.

सेंसेक्स में भारी गिरावट – शेयर बाजार की शुरुआत से पहले प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई. बाजार खुलने पर ये करीब 720 अंक गिर गया और 58,075.93 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09  अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में बाजार लगातार टूट रहा है और 11 बजे के आसपास इसमें 1422 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स अभी 58,000 अंक से काफी नीचे कारोबार कर रहा है.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ डॉक्टर रेड्डीज का शेयर ही ग्रीन जोन में बना हुआ है. जबकि मारुति सुजुकी के शेयर में सबसे बड़ी करीब 2.5% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद मे ये 3.7% तक गिर गया और इससे भी ज्यादा 3.92% की गिरावट टाइटन के शेयर में देखी गई.

निफ्टी का भी बुरा हाल – इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का हाल भी बुरा रहा. निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में निफ्टी 430 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 11 बजे के आसपास ये 17,112.70 अंक पर रहा.

निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43% के साथ कारोबार कर रहा है. बाकी डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं. इसके अलावा बाकी सभी 47 शेयर रेड जोन में हैं. सबसे ज्यादा गिरावट ONGC के शेयर में 3.19% की देखी गई है. बाद में टाटा मोटर्स का शेयर ओएनजीसी से अधिक करीब 5.21% गिर गया.

टारसन का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट – शेयर बाजार में गिरावट के बीच टारसंस प्रोडक्ट्स (Tarsons Products Share List) का शेयर 5.74% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. कंपनी ने आईपीओ (Tarsons Products IPO) के वक्त शेयर का प्राइस 662 रुपये तय किया था और शुक्रवार को लिस्टिंग के समय ये 700 रुपये पर खुला.

Scroll to Top