In Diwali, Arbaaz's girlfriend Giorgia robbed all the limelight, flaunted her in lehenga-choli

दिवाली में अरबाज की गर्लफ्रेंड ने Giorgia ने लूटी सारी लाइमलाइट, लहंगा-चोली में दिखा जलवा

नई दिल्ली : कोरोना की मार के बाद 2021 की दिवाली (Bollywood Diwali Party) काफी धमाकेदार रही. इस त्योहारी सीजन में हसीनाएं जहां और हसीन लगीं वहीं एक्टर्स भी एकदम टशन में नजर आए. दिवाली पार्टी में इन सितारों की रौनक देखने लायक थी. इन सबके बीच एक हसीना ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से दिवाली पार्टी में चार-चांद लगा दिए.

अरबाज खान (Arbaaz Khan) की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) बला की खूबसूरत हैं और दिवाली के दिन एथनिक लुक ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए. जॉर्जिया ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में दिवाली पार्टी में कहर ढाती नजर आईं. जिसने भी जॉर्जिया को देखा वो खुद को उनकी तारीफ किए बिना रोक नहीं पाया. जॉर्जिया एंड्रियानी सलमान खान के परिवार की तरफ से रखी गई दिवाली पार्टी में स्पॉट हई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

साथ आते हैं नजर – जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) हमेशा अपने क्यूट वीडियो और अपने हॉट पोज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर हमेशा मजेदार वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं. अरबाज खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर जॉर्जिया का जिक्र होता ही रहता है. हाल ही में जॉर्जिया और अरबाज मालदीव छुट्टियां मनाने भी गए थे.

जॉर्जिया करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू – आपको बता दें, जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ‘वेलकम टू बजरंजपुर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. जॉर्जिया ने वेब सीरीज ‘कैरोलिन एंड कामाक्षी’ से एक्टिंग डेब्यू किया है, जिसके बाद वे सिंगर मीका सिंह के साथ ‘रूप तेरा मस्तना’ म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं. जॉर्जिया एंड्रियानी जल्द ही फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. वे फिल्म में एक धमाकेदार आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी. फिल्म में जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अरबाज खान और प्रिया प्रकाश वॉरियर भी नजर आने वाले हैं.

Scroll to Top