This time the way of entry into the house will pass through the forest. Get a glimpse of the house of Big Boss 15

इस बार जंगल से होकर गुजरेगा घर में एंट्री का रास्ता. देखिए Big Boss 15 के घर की झलक

मुंबई : टीवी का सबसे फेमस और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) आज यानि 2 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस बार शो की थीम पिछले सभी सीजन्स से बटकर बनाई गई है. शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट को इस बार सीधे नहीं बल्कि जंगल से गुजकर घर में एंट्री मिलेगी. शो को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स काफी एक्साइटिड दिखाई दे रहे हैं. और घर के अंदर की कई तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल भी हो रही हैं.

अंदर से ऐसा दिखता है बिग बॉस 15 का घर – वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर घर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें घर के हर कोने की झलक दिखाई दे रही है. बता दें कि इस बार शो का सेट मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया है. और हर बार की तरह इसे फेमस प्रोडक्शन डायरेक्टर ओमंग कुमार ने ही डिजाइन किया है. इस बार की थीम दंगल है तो घर भी अंदर से काफी हरा-भरा नजर आ रहा है. वहीं बेडरूम का एरिया दिखने में बहुत ही सुंदर और आलीशान लग रहा हैं. और घर का किचन भी एकदम जंगल थीम को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है. जोकि काफी यूनिक भी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

यहां देख सकते हैं शो के सभी एपिसोड – आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ 2 अक्टूबर से रात साढ़े 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. वहीं वीकेंड के अलावा ये शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होगा. इसके साथ ही आप इस शो के सभी एपिसोड को वूट ऐप पर भी देख सकते हैं.

ये सितारे मचाएंगे घर में तहलका –  ‘बिग बॉस 15’ में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के अलावा करण कुंद्रा, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विधि पांड्या, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल, विशाल कोतिया और मीशा अय्यर भी नजर आने वाले हैं.

 

Scroll to Top