Corona cases increase again, 27,176 new cases in 24 hours; Recovery rate is 97.62%

कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, 24 घंटे में 27,176 नए मामले; रिकवरी रेट हुआ 97.62%

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 284 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,012 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,120 एक्टिव केस कम हो गए.

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख  10 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है. एक्टिव केस 109 फीसदी हैं.

Scroll to Top