5 kg gold crown climbed in Pune, chocolaty Ganeshji in Punjab

पुणे में चढ़ा 5 किलो सोने का मुकुट, पंजाब में चॉकलेटी गणेशजी

पुणे। देशभर में शुक्रवार को हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी मनाई गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए तो वहीं कई भक्तों गणपति बप्पा की अपने घर में स्थापना की। इस बीच पुणे में भगवान गणेश का एक बहुत पुराना मंदिर है श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर है। इस मंदिर में एक भक्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 5 किलोग्राम का सोने का मुकुट चढ़ाया है। सोने के इस मुकुट की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के प्रबंधकों के अनुसार बप्पा को गणेश चतुर्थी के दौरान 21 किलोग्राम का महाभोग चढ़ाया गया है। प्रबंधकों के अनुसार श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर सोशल मीडिया पर भी जुड़ा है, इसके माध्यम से रोज लाइव आरती का प्रसारण किया जा रहा है।

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक बेकरी शॉप पर चॉकलेट से ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ब्रेकरी के संचालक हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने बताया कि हम 6 साल से चॉकलेट गणेश बना रहे हैं। इस साल भी हमने चॉकलेट गणेश बनाए हैं, जिसका वजन 200 किलो है। कुकरेजा ने बताया कि चॉकलेट गणेश को 10 शेफ ने मिलकर दस दिन में तैयार किया है। इसमें बेल्जियम डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा है कि इस मूर्ति को दूध में विसर्जित कर विसर्जन करेंगे। इसके बाद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच चॉकलेट मिल्क प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा।

Scroll to Top