नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले एक दिन के जो आंकड़े जारी किए गए हैं वह डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 875 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 369 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 30 लाख 96 हजार 718 हो गई है.
India reports 37,875 new #COVID19 cases, 39,114 recoveries and 369 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,30,96,718
Active cases: 3,91,256
Total recoveries: 3,22,64,051
Death toll: 4,41,411Total vaccination: 70,75,43,018 (78,47,625 in last 24 hours) pic.twitter.com/jDuSq7ZT5s
— ANI (@ANI) September 8, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 256 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार 51 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 70,75,43,018 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 78,47,625 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
केरल में कई दिनों से हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. केरल सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि मंगलवार को 25,772 नए मामले सामने आए तथा 189 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 42,53,298 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है.
सिक्किम में 74 और लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 30,330 हो गए. कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 376 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में 859 मरीज उपचाराधीन हैं.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो गोवा में कोरोना संक्रमण के 74 नए मामले सामने आए हैं और 105 लोग ठीक हो गए और कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 1,74,560 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 3,210 मरीजों की मौत हो चुकी है. गोवा में अभी 854 मरीज उपचाराधीन हैं.