Delhi defeated Chennai for the second time in the season

कपूर खानदान के वारिस आदर जैन और तारा सुतार‍िया जल्द कर सकते हैं शादी

मुंबई| बीटाउन के लवबर्ड्स के नाम से फेमस कपल तारा सुतार‍िया और आदर जैन बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही, दोनों ने अपने रिलेशनश‍िप को पहले ही इंस्टाग्राम ऑफिश‍ियल कर दिया था. इसके बाद उनके फैंस की नज़र इस कपल पर बनी हुई है.

पिछले कुछ समय से मीडिया में तारा और आदर की शादी कि बातें चल रहीं थी. अब एक बार फिर खबर आईं है की दोनों जल्द ही शादी करने वाली हैं और सिर्फ इतना ही नहीं इसकी प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है. स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि आदर बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतार‍िया संग सात फेरे लेने वाले हैं.  फिलहाल, इस खबर पर ऑफिश‍ियल कंफर्मेशन आना बाकि है.

एक तरफ कयास लगाए जा रहे थे कि, जल्द ही रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट शादी कर सकते हैं, लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि रणबीर से पहले उनके कज‍िन आदर, शादी की खुशखबरी देने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल ही आदर के बड़े भाई अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की थी. कुछ दिन पहले ही तारा ने आदर के बर्थडे पर अपने रिलेशनश‍िप को इंस्टाग्राम पर ऑफिश‍ियल किया था. इससे पहले भी दोनों कई बार इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर चुकें है.

Scroll to Top