US evacuates Afghanistan, lost 2,461 soldiers in 20 years, Taliban celebrate

अमेरिका ने खाली किया अफगानिस्तान, 20 साल में खो दिए अपने 2,461 सैनिक, तालिबान ने मनाया जश्न

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैन्य अभियान को खत्म कर दिया है। मंगलवार की सुबह आखिरी अमेरिकी सैन्य विमानों ने अफगानिस्तान से उड़ान भरी। पांच अमेरिकी सी-17 कार्गो जेट ने काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। अपने 20 साल लंबे सैन्य अभियान के दौरान अमेरिकी ने अपने हजारों सैनिकों को भी खो दिया। हाल ही में काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 169 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी रक्षा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान युद्ध में 2,461 सैनिकों को अमेरिका ने खो दिया और बड़ी संख्या में सैनिक घायल भी हुए हैं। सचिवालय के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम दुनिया भर में कहीं से भी उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। एक बयान में यह बताया गया कि अमेरिका ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 1,23,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है, जिसमें 6,000 अमेरिकी और अधिकांश अफगान, मित्र और सहयोगी है’।

अल कायदा के आतंकवादियों द्वारा अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश ने अफगानिस्तान में युद्ध शुरू किया था। लगभग दो दशक लंबे युद्ध की लागत 2 लाख करोड़ से अधिक रही है। इस दौरान 1,70,000 से अधिक लोग मारे भी गए।

Scroll to Top