Social Media Star with Janice: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही सोशल मीडिया स्टार शो में नजर आने वाली हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में शिल्पा हंसती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, शिल्पा के जोर जोर से हंसने के पीछे का करण अभी साफ़ नहीं हो सका है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस शो में यूट्यूबर निक शिल्पा के साथ गेस्ट के रूप में शामिल हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी बात पर हंस रही हैं. वहीं, निक उन्हें बार बार देख रहे हैं. शिल्पा की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन वह बाद में खूब को कंट्रोल करते नजर आती हैं. इसके बाद वह वह काउच से उठकर चली जाती हैं.
View this post on Instagram
प्रोमो में निक, शिल्पा से कहते हैं कि वह बियर पीते हुए शिल्पा को योगा करते हुए देखते हैं और उसे वो बियर योगा कहते हैं. इसके बाद सभी ने फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का’ चुरा के दिल मेरा गाना भी गाया. प्रोमो में आप ये भी देखेंगे कि निक, शिल्पा से कहते हैं कि वह बियर पीते हुए शिल्पा को योगा करते हुए देखते हैं और उसे वो बियर योगा कहते हैं. इसके बाद सभी ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का चुरा के दिल मेरा गाना भी गाया.
जेनिस ने शेयर किया प्रोमो – इस प्रोमो को शेयर करते हुए जेनिस (Janice Sequeira) ने लिखा,” यही सोच रहा रहे हैं कि शिल्पा और निक किस बात पर हंस रहे हैं? जानने के लिए कल के 5वें एपिसोड को ज़रूर देखें.” गौरतलब है कि जुलाई के महीने में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार हो गए थे.