video viral: Mallika wore such a loose dress, was seen hiding from her purse

video viral : मल्लिका ने पहनी इतनी खुली-डुली ड्रेस, पर्स से छिपाती आईं नजर

नई दिल्ली: मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाती हैं. उनकी अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. हालांकि, वो फिल्मी दुनिया में तो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार रहती है. मल्लिका (Mallika Sherawat) आए दिन अपनी खूबसूरत और हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मल्लिका हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार – दरअसल,  मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) मुंबई में स्पॉट की गईं. पैपराजी ने उनकी गाड़ी को फॉलो किया और उन तक पहुंच गए. गाड़ी से उतरते हुए एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. मल्लिका शेरावत ने एक ग्रीन कलर की मैक्सी ड्रेस कैरी की थी, जिसके आर्म होल बहुत बड़े थे. डीप नेक गाउन पहने मल्लिका गाड़ी से उतरकर जब आगे बढ़ने को हुई तो उनके आर्म होल से ब्रा रिवील हो गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने बड़े ही कॉन्फीडेंस के साथ इसे संभाला और पैपराजी से बात करते-करते उन्होंने रिवीलिंग साइड पर्स कैरी कर लिया, जिससे उनकी चूक छिप गई. इसके बाद भी उनकी चूक लोगों की नजरों से बच न सकी और कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रेस किया है. एक शख्स ने लिखा, ‘क्यों ये महिलाए नॉर्मल और डीसेंट कपड़े नहीं पहन सकतीं.’ कई और ने भद्दे कमेंट किए हैं. वैसे बता दे मल्लिका एक स्टाइल आइकॉन हैं.

बता दें कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने साल 2003 में इमरान हाशमी के साथ ‘मर्डर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें इमरान हाशमी के साथ उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें ‘मर्डर’ फिल्म के बाद अच्छा काम मिलना बंद हो गया था. मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. अब मल्लिका एक बार फिर कमबैक करने के लिए तैयार है, जल्द ही उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है. साथ ही वो बीते दिन एक रियालिटी शो के सेट पर भी स्पॉट की गईं.

Scroll to Top