Saina Nehwal was convinced to see this style of Parineeti Chopra, Bolin-Meri is my look

Parineeti Chopra के इस अंदाज़ को देख कायल हुईं सायना नेहवाल, बोलीं-मेरी हमशक्ल है

बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल ने अपनी बायोपिक की कुछ फोटोज शेयर की हैं , जिसमें परिणीति चोपड़ा उनके अंदाज में नजर आ रही हैं। सायना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए अपना लुक-अलाइक यानी हमशक्ल करार दिया। सायना की बायोपिक में परिणीति उनके किरदार में दिखेंगी। उन्होंने शूटिंग से पहले इंटेंसिव ट्रेनिंग ली, ताकि वह बैडमिंटन प्लेयर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभा पाएं। परिणीति ने सायना को रिप्लाई करते हुए कहा था थैंक यू माय चैंपियन, मैं बहुत नर्वस हूं।

फिल्म जब पिछले साल फ्लोर पर गई थी तब भी सायना ने परिणीति के फिल्म में लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, साथ में शुरू होने जा रही यात्रा के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. सायना नेहवाल बायोपिक टीम को मेरी शुभकामनाएं. परिणीति ने सायना को रिप्लाई करते हुए कहा था-थैंक यू माय चैंपियन, मैं बहुत नर्वस हूं.

परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं. उन्होंने फिल्म के किसी भी सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है. शूटिंग के दौरान उनका कंधा भी चोटिल हो गया था. बैडमिंटन स्किल्स सुधारने के लिए परिणीति 15 दिन तक नवी मुंबई के रामसेठ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रुकी थीं. फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते हैं और इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं.

 

Scroll to Top