नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर की होस्टिंग को काफी ट्रोल किया जा रहा है. पहले हफ्ते के संडे का वार एपिसोड के बाद यूजर्स ने करण को शमिता के लिए बायस्ड बताकर काफी ट्रोल किया था. यूजर्स के बाद अब कई सेलेब्स करण के होस्टिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने भी करण जौहर को खूब लताड़ा है.
सोफिया हयात ने करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी
ETimes को दिए अपने एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, “शो के होस्ट के तौर पर करण जौहर सलमान खान से भी ज्यादा बदतर हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि करण शो में हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शो वॉयलेंट बिहेवियर और एग्रेशन को भी बढ़ावा देता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोफिया का मानना है कि करण जौहर ज्यादा टीआरपी लाने के लिए लोगों की बेइज्जती करने का पुराना तरीका अपना रहे हैं. सोफिया ने यह भी कहा कि ये बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला है.
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट सोफिया ने कहा, “इंडिया स्प्रिचुएलिटी की जगह है, जहां किसी को नुकसान न पहुंचाने का धार्मिक धर्म है और उनके मुताबिक, करण और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं.”
सोफिया ने आगे कहा, “वे लोग ईश्वर की शांति और प्यार की बेइज्जती कर रहे हैं. वो लोग वॉयलेंस, नेपोटिज्म, मानवता के अपमान को बढ़ावा दे रहे हैं.” सोफिया ने यह भी कहा कि वो अब कभी दोबारा ऐसे शोज में नहीं जाएंगी, क्योंकि ये शो लोगों को गुस्सा करने और चोट पहुंचाने के लिए भी मोटिवेट करता है.”