Actress Malisha lost relatives in Taliban firing, said - 'I am the lucky one who is in India'

एक्ट्रेस मलीशा ने तालिबानी फायरिंग में खोए रिश्तेदार, बोली- ‘नसीबवाली हूं जो भारत में हूं’

नई दिल्ली : इन दिनों पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान के हालात पर है. ऐसे में वहां से आए दिन दिल दहला देने वाली खबरें, तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. अब बॉलीवुड में काम करने वाली एक एक्ट्रेस के एक दो नहीं 4 रिश्तेदार तालिबान फायरिंग के कारण जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तानी-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलीशा हिना खान (Malisha Heena Khan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुद को खुशनसीब बताया है.

एक्ट्रेस मलीशा हीना खान (Malisha Heena Khan) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके चाचा, भतीजे और दो चचेरे भाई लड़ाई में मारे गए. मलीशा के परिवार के 5-6 सदस्य अब भी अफगानिस्तान में हैं. जिनमें उनका एक छोटा भाई और बहन भी शामिल हैं, लेकिन वे छिपे हुए हैं. बता दें कि मलीशा पिछले कई सालों से मुंबई में रहती हैं.

न्यूड वीडियो के कारण बटोरी थीं सुर्खियां
याद दिला दें कि मलिशा हीना खान (Malisha Heena Khan) साल 2018 में उस समय सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने एक न्यूड वीडियो लीक होने पर सिंगर का साथ दिया. दरअसल उन्होंने फेमस पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा का समर्थन किया था, जिनके प्राइवेट न्यूड फोटो और वीडियो लीक हो गए थे.

 

Scroll to Top