नई दिल्ली : इन दिनों पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान के हालात पर है. ऐसे में वहां से आए दिन दिल दहला देने वाली खबरें, तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. अब बॉलीवुड में काम करने वाली एक एक्ट्रेस के एक दो नहीं 4 रिश्तेदार तालिबान फायरिंग के कारण जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तानी-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलीशा हिना खान (Malisha Heena Khan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुद को खुशनसीब बताया है.
एक्ट्रेस मलीशा हीना खान (Malisha Heena Khan) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके चाचा, भतीजे और दो चचेरे भाई लड़ाई में मारे गए. मलीशा के परिवार के 5-6 सदस्य अब भी अफगानिस्तान में हैं. जिनमें उनका एक छोटा भाई और बहन भी शामिल हैं, लेकिन वे छिपे हुए हैं. बता दें कि मलीशा पिछले कई सालों से मुंबई में रहती हैं.
#BREAKING Now Americans are being told that they will not be escorted through Taliban lines. They have been abandoned by @POTUS He is a coward – we must live on principal Women, Children, Americans and Allies will die. God help them all #AfghanistanCrisis
— Sara A. Carter (@SaraCarterDC) August 24, 2021
My family & I in #Mumbai are going thru a very bad time. We lost 4 members in last few days in #Kabul. Pls allow us to grieve in solitude. Some media houses requested me for interviews but that won't be possible now. I am really sorry. #AfghanistanCrisis https://t.co/H9W6wRM7KQ
— Malisha Heena Khan (@OfficialMalisha) August 24, 2021
न्यूड वीडियो के कारण बटोरी थीं सुर्खियां
याद दिला दें कि मलिशा हीना खान (Malisha Heena Khan) साल 2018 में उस समय सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने एक न्यूड वीडियो लीक होने पर सिंगर का साथ दिया. दरअसल उन्होंने फेमस पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा का समर्थन किया था, जिनके प्राइवेट न्यूड फोटो और वीडियो लीक हो गए थे.
I kinda agree with you on this @TheShilpaShetty, though right now we are grieving for 4 family members killed by #Taliban in #Kabul. #India is a much, much safer place than several others in the world. https://t.co/NQAVAaXy1q
— Malisha Heena Khan (@OfficialMalisha) August 24, 2021