नई दिल्ली : 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. साथ ही उस देश से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए लोग ने भी वहां के खौफनाक मंजर की दास्तां बयां की है. हाल ही में अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद भी तालिबान के चुंगल से निकलकर देश से भागने में कामयाब हुई थी. वहीं अब उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में तालिबान और पाकिस्तान को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बोली है.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में आर्यना ने कहा कि, मैं इसका पूरा दोष पाकिस्तान को देती हूं. सालों वर्षों से, हमने ऐसे वीडियो और सबूत देखे हैं जिससे ये साबित हुआ है कि तालिबान को सशक्त बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हर बार जब हमारी सरकार किसी तालिब को पकड़ती है, तो वो पहचान देखते हैं और ये एक पाकिस्तानी व्यक्ति होता था. तो इससे साफ होता है कि पाकिस्तान की वजह से ही खई जगहों पर तालिबान ने अपना आतंक फैलाया हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि, सभी लोगों को पाकिस्तान के सारे फंड कट कर देने चाहिए, ताकि वो तालिबान को कोई पैसे ना दे सके.
#WATCH | "…I blame Pakistan. Over the yrs, we've seen videos & evidence that Pak is behind empowering Taliban. Every time our govt would catch a Talib, they'd see identification & it'd be a Pakistani, it's very obvious that it's them," says Afghan pop star Aryana Sayeed to ANI pic.twitter.com/eIBAGXvaCP
— ANI (@ANI) August 24, 2021
वहीं उन्होंने अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैं अपने करियर को जारी रखूंगी, अफगानिस्तान के बाहर भी मेरा करियर था. पूरी दुनिया में मेरे बहुत बड़े फॉलोअर्स हैं, मैं वो करूंगी और मैं हमेशा की तरह अपने संगीत का एक बड़ा हिस्सा अफगानिस्तान और उसके लोगों को समर्पित करूंगी, यही मेरा पूरा फोकस है
I'd continue with my career, I had a career outside Afghanistan as well. I've big following all over the world, I'll be doing that & I'll dedicate a huge fortune of my music just like always to Afghanistan & its people, that’s my entire focus: Afghan pop star Aryana Sayeed to ANI pic.twitter.com/QnGXqjhdUU
— ANI (@ANI) August 24, 2021
I feel great that I’m out of country right now but my heart goes out to millions of people left behind in Afghanistan, especially women. What they went through 20 yrs ago was unbelievable &now we're back to the same point where we were: Afghanistan's pop star Aryana Sayeed to ANI pic.twitter.com/JKHOsTOZpG
— ANI (@ANI) August 24, 2021
उन्होंने आगे कहा कि, मैं वास्तव में राष्ट्रपति अशरफ गनी से निराश हूं, जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तानियों के एक समूह के हाथों अफगानिस्तान छोड़ दिया. उन्होंने हमारे लोगों, हमारे देश, हमारे सशस्त्र बलों, सेना को नीचा दिखाया है. हम बिना किसी नेता के कैसे लड़ सकते थे?
#WATCH | "I'm truly disappointed with the president (Ashraf Ghani), the way he left Afghanistan in hands of a bunch of Pakistanis. He let down our people, our country, our armed forces, military. How could we fight without any leaders?.." says Afghan pop star Aryana Sayeed to ANI pic.twitter.com/9kRpThlDZh
— ANI (@ANI) August 24, 2021
On behalf of the entire Afghanistan, I want to express my utmost gratitude to India and I want to say thank you. Over the years we've realized that the only good friend amongst the neighborhood we have is, India: Afghanistan's pop star Aryana Sayeed to ANI pic.twitter.com/xfElN9ZQje
— ANI (@ANI) August 24, 2021
सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
वहीं इससे पहले आर्यना सईद ने कहा था कि वो गुरुवार को काबुल से निकल गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. आर्यना सईद ने अपने 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कहा, “मैं अच्छी और जिंदा हूं और कुछ न भूलने वाली रातों के बाद, मैं दोहा, कतर पहुंच गई हूं और इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं.”
View this post on Instagram