Royal Enfield Metro 350 will be launched soon, equipped with Bluetooth connectivity, know about price and features

जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से है लैस, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड आज भारत में अपनी मेट्रो 350 बाइक को लॉन्च करने जा रहा है। एनफील्ड मेट्रो 350 को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इन दोनों बाइक्स में काफी समानताएं हैं, लेकिन नई मेट्रो 350 में थंडरबर्ड की तुलना में कहीं ज्यादा फीचर्स हैं। कंपनी ने इसे जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली यह पहली बाइक है। आइए जानते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में…

 

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350 में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 20 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात ये है कि इस इंजन में एयर कूल्ड और मोटर इंजेक्टेड यूसीई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स की बात करें तो  रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350 में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालोग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के लिए एलसीडी डिस्प्ले, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज,सर्विस इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। रॉयल एनफील्ड मेट्रो 350 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपए से 1.90 लाख रुपए के बीच रहने का अनुमान है।

Scroll to Top