Girls will be able to sit in NDA exam, Supreme Court's big order

एनडीए की परीक्षा में बैठ सकेंगी लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लड़कियों से जुड़ा एक अहम फैसला दिया. सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों को भी NDA एग्जाम में बैठने की इजाजत दे दी है. 8पांच सितंबर को एनडीए की प्रवेश परीक्षा होनी है. एनडीए में दाखिले पर फैसला बाद में होगा. लेकिन कोर्ट ने आज परीक्षा में शामिल होने पर सहमति जता दी दी है. लड़कियों को अब तक अनुमति नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने की नहीं थी.

दरअसल, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में लड़कियों को दाखिला नहीं दिए जाने पर बुधवार को सुनवाई हो रही थी. इस दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि फिलहाल RIMC में लड़कियों को दाखिला नहीं दिया जा सकता. ये 100 साल पुराना स्कूल है. इसमें दाखिले के लिए NDA की परीक्षा देना जरूरी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि 100 साल से लैंगिक भेदभाव चला आ रहा है.

Scroll to Top