मुंबई। बिग बॉस ओटीटी के घर में हर दिन किसी ना किसी का झगड़ा देखने को मिलता है। हाल ही के एक एपिसोड में शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला। बीते हफ्ते इन दोनों का किचन में खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था और अब एक बार फिर नमक के पीछे इन दोनों के बीच जमकर बहस-बाजी हुई। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस यह कहती नजर आ रही हैं कि वह घर में नौकर बनकर नहीं आई हैं।
नमक के डिब्बे पर हुई लड़ाई
अक्षरा और शमिता के बीच लड़ाई ‘नमक के डब्बे’ को लेकर हुई है। दरअसल, इस समय शमिता शेट्टी और राकेश बापट घर के बॉस लेडी और बॉस मैन बने हुए हैं। इन्होंने किचन की जिम्मेदारी अक्षरा सिंह को दी हुई है। लेकिन अक्षरा को किचन में कोई सामान नहीं मिल रहा था, उन्होंने शमिता से पूछा कि नमक का डब्बा कहां रखा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई।
View this post on Instagram
मैं तुम्हारी नौकर हूं क्या
शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह पर चिल्लाती हुईं कहती नजर आ रही हैं कि मैं तुम्हारी नौकर हूं क्या। अक्षरा ने उनकी इस बात का जवाब देते हुए कहा मैं खाना बना रही हूं तो मैं नौकर हूं। झगड़े के दौरान अक्षरा ने ये तक कह डाला कि ‘शमिता मेरी मां की उम्र की हैं लेकिन उन्हें बात करने की तमीज नहीं है’। वहीं राकेश बापट बीच में आए और उन्होंने इन दोनों के बीच ये झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी को प्रशंसकों ने कहा ‘घमंडी’
घर में हुई शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह की लड़ाई के बाद लोग सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी को ‘घमंडी’ बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शमिता आंटी बहुत इरिटेटिंग हैं’। वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शमिता घमंडी हो गई है’।