Arbaaz again seen together after divorce - Malaika, actress's mother KISS to EX son-in-law

तलाक के बाद फिर साथ दिखे अरबाज – मलाइका, एक्ट्रेस की मां ने EX दामाद को किया KISS

नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ दिख जाती हैं. लेकिन इस बार संडे का लंच उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि एक्स हसबैंड यानी अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ किया. इस दौरान मलाइका का पूरा परिवार भी साथ दिखा. जिसे देख लोग यही कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने वाला है?

मलाइका अरोड़ा ने रविवार अपने पूर्व पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ फैमिली लंच किया. इस दौरान उनके साथ बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के अलावा परिवार के करीबी लोग मौजूद थे. लंच करने के बाद मलाइका जल्दी में बाहर जाती हुई दिखाई दीं और उनके जाने के बाद ही अमृता अरोड़ा, उनका बेटा, उनकी मां, अरबाज खान और उनका बेटा पोज देते नजर आए.

फैमिली लंच के लिए मलाइका (Malaika Arora) ने सफेद टीशर्ट और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी. अपने लुक को उन्होंने रेड बूट्स के साथ कंप्लीट किया. वहीं अरबाज खान कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ ब्लू ट्रैक पैंट पहनी हुई थी. उनके बेटे अरहान गहरे हरे रंग की टीशर्ट और नीली जींस में दिख रहे हैं. इस लंच के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया. लंच करने के बाद जब सभी बाहर निकले तो मलाइका की मां ने सारी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने अपनी बेटी के साथ तो पोज नहीं दिया लेकिन अरबाज को जाता देख उन्होंने उन्हें बुलाया और प्यार से पुचकारा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मलाइका और अरबाज (Malaika And Arbaaz) का 2017 में तलाक हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज जहां मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रयानी को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं. दोनों सितारे अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

मलाइका (Malaika Arora) अपने डांसिंग स्किल के लिए मशहूर हैं. वे ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (दबंग), ‘माही वे’ (कांटे), ‘छैया छैया’ (दिल से…) जैसे गानों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. वे एक एंटरप्रेन्योर और फिटनेस एक्सपर्ट (Malaika Arora Fitness Expert) के तौर पर भी चर्चित हैं.

Scroll to Top