नई दिल्ली : बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन अपनी कीमती ड्रेस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. बहुत लंबे समय से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की स्टाइल आईकॉन बनी हुई हैं, उनका स्टाइल कई लोग फॉलो करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टैग को अपने पास बनाए रखने के लिए उर्वशी कितनी मेहनत करती हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके इस बात को साबित किया है. क्योंकि नाजुक सी नजर आने वालीं उर्वशी इस वीडियो में काफी तेज गर्मी में शूट कराती दिख रही हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके लोगों को हैरत में डाल दिया है. इस वीडियो में वह काफी हैवी नगों से जड़ी हुई ड्रेस पहने हुए हैं और भारी भरकम ज्वैलरी भी कैरी किए हैं. उन्होंने यहां कानों में 15 इंच लंबे नगों से जड़े इयरिंग और बालों में मांग टीका पहन रखा है. वह पोज दे रही हैं और एक महिला उन्हें छाते से छांव दे रही है.
View this post on Instagram
कमेंट में बताया टेंम्परेचर
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किन मुश्किलों से जूझते हुए टीम ये काम पूरी शिद्दत से कर रही है. वहीं इसके कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है, ‘51.8 डिग्री सेल्सियस हाई टेंम्परेचर, मैं पिघल रही हूं, मेरी टीम से मुझे प्यार है.’ इस कैप्शन को पढ़कर वाकई उर्वशी के अपने काम को लेकर डिवोशन की बात समझ आती है और ये भी समझ आता है कि कैसे उर्वशी सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
उर्वशी का यह अंदाज उनके फैंस का दिल एक बार फिर जीत चुका है. यहां वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो अब इस ड्रेस की कीमत जानना चाहती हूं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हाय गर्मी.’ गौरतलब है कि इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.