Pictures of Kareena Kapoor's home entry went viral, did kitchen work in the 8th month of pregnancy

करीना कपूर की गृह प्रवेश की तस्वीरें हुईं वायरल, प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में किया था किचन में काम

मुंबई। करीना कपूर की गृह प्रवेश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस फोटो में 8 महीने प्रेग्नेंट करीना किचन में गृह प्रवेश की तैयारी करती दिख रही हैं। एकट्रेस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान अपने नए घर में शिफ्ट हो गईं थीं। हाल ही में उनकी ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ मार्केट में आई है। इस किताब से करीना के छोटे बेटे जेह की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं।

किचन में काम करती दिखी करीना

तस्वीर में करीना कपूर किचन काउंटर के पास खड़ी दिख रही हैं। वहां नारियल और फूल दिखाई दे रहे हैं। गैस पर भी फूल और दूध चढ़ा दिख रहा है। करीना अपने छोटे बेटे जहांगीर के जन्म के पहले नए घर में शिफ्ट हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना को पुराना घर छोटा लग रहा था। नए घर में तैमूर और उनके छोटे भाई के लिए अलग स्पेस है और यह घर पहले वाले की तुलना में काफी बड़ा है। इस फोटो को साझा करने के साथ ही कैप्शन दिया गया है, ‘बेबो ने अपने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है। जब वह 8 महीने प्रेगनेंट थीं।’

वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिवंगत अभिनेता इरफान खान से साथ देखा गया था। वहीं वे अब आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्मे में नजर आने वाली हैं।

Scroll to Top