मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सेट की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। लंबे समय से दर्शक इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए कपिल शर्मा ने अपने प्रशंसकों से पूछा कि आपको ये नया सेट कैसा लग रहा है। कई लोगों ने इस पर कॉमेंट्स किए हैं। इस शो का प्रीमियर सोनी टीवी पर 21 अगस्त को होगा।
कुछ अलग है इस बार का सेट
इस बार शो के फॉर्मेट में काफी कुछ बदला हुआ दिख रहा है। कपिल द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सेट में कई नए एड-ऑन किये गए हैं, जैसे सेट के साइड कॉर्नर में एक एटीएम, होटल चिल पैलेस और एक 10-सितारा विशेष जनरल स्टोर। अपने सेट की एक झलक देते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, “नया सेट कैसा है? ‘#tvshow’ ‘#खुशी’ ‘#पारिवारिक समय’ ‘#आशीर्वाद’।’
View this post on Instagram
सितारों को पसंद आया कपिल शर्मा का नया सेट
अपने नये सेट को दिखाते हुए कपिल शर्मा ने अपने फैंस से पूछा कि आपको ये नया सेट कैसा लगा? फैंस के अलावा टीवी और बॉलीवुड के खास सितारों को भी कपिल का नया सेट पसंद आया। कपिल के पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस और अभिषेक कृष्णा की वाइफ कश्मिरा शाह, सिंगर अदनान सामी, हिमांशु सोनी, सिंगर मीका सिंह इत्यादि सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नए सेट की तारीफ की।
डॉ अनादि मिश्रा ने कमेंट कर कहा, “अब तक का सबसे अच्छा सेट”, जबकि हिमांशु सोनी ने लिखा, “हमेशा की तरह सुंदर भाई।” गायक मीका सिंह ने कहा, “बधाई और वापस से स्वागत है।” वहीं कई फैंस ने सुंदर इमोजी के साथ कमेंट कर अपनी खुशी व्यक्त की।
शो में अक्षय कुमार होंगे पहले मेहमान
इससे पहले कपिल शर्मा ने अपनी और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें अक्षय कपिल के पैर छूते हुए दिखाई दिये थे। इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म बेलबॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए। ‘ खिलाड़ी कुमार अक्षय द कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट होंगे जो पहले ही एपिसोड में नजर आएंगे। वो अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम प्रमोट करेंगे।
View this post on Instagram