Is Battlegrounds Mobile India coming for Apple users too, the company hinted

क्या Apple यूजर्स के लिए भी आने वाला है Battlegrounds Mobile India, कंपनी ने किया इशारा

नई दिल्ली। PUBG Mobile का रिब्रांडेड वर्जन Battlegrounds Mobile India (BGMI) जल्द ही Apple iPhone यूजर्स के लिए आ सकता है। कंपनी ने इस गेम के iOS वर्जन को लेकर अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर टीजर जारी किया है। गेम डेवेलपर Krafton ने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस इस गेम को 2 जुलाई को रिलीज किया था। हालांकि Apple यूजर्स के लिए अभी तक ये गेम उपलब्ध नहीं है क्योंकि कंपनी ने इसका iOS वर्जन लॉन्च नहीं किया है।

 

BGMI ने जारी किया टीजर

BGMI ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर जारी टीजर में एक question mark दिखाया है जिसके नीचे डॉट की जगह Apple का लोगो मौजूद है। साथ ही इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा, “हमें मालूम है आप इसे मिस कर रहे हैं। इसलिए बस आपको बताना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।”

इस टीजर में इस बात पर जोर दिया गया है कि गेम जल्द iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। पोस्ट में कहा गया है हमें लगा आपने इसे मिस कर दिया लेकिन आपको हम बताना चाहते हैं कि हमनें नहीं किया है।

50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने पर रिवॉर्ड का एलान

गूगल प्ले स्टोर पर अब तक इस गेम को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। क्राफ्टन ने इस गेम को खास तौर पर भारतीय गेमर्स के लिए लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने 50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने पर गेमर्स को कुछ रिवॉर्ड्स देने की भी बात कही थी। कंपनी ने इन रिवार्डस को लेकर भी एक पोस्ट किया है जिससे ये साफ है कि इस गेम का iOS वर्जन जल्द लॉन्च होने जा रहा है। अपनी पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि हम भारत में हमारे सभी गेमर्स के लिए रिवॉर्ड की तैयारी कर रहे हैं। फिर चाहे वो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में ये खेल खेलें। इसके साथ ही इसमें अंत में Apple का लोगो भी रखा गया है।

Scroll to Top