Never charge the phone to 100%, listening to music with USB can cause headphone blast

कभी भी 100% चार्ज न करें फोन, USB लगाकर म्यूजिक सुनने से हेडफोन ब्लास्ट होने का खतरा

गैजेट्स एक समय के बाद कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका अंदाजा पुराने गैजेट्स का इस्तेमाल करने वालों को शायद ही होता है। कई बार मोबाइल फोन फटने की घटना सुनने में आती है और हाल में जयपुर में ईयरफोन बड्स में ब्लास्ट से सभी हैरान हैं। आखिर क्यों ऐसा होता है कि फोन में ब्लास्ट हो जाता है और इससे जान तक चली जाती है। इसके पीछे कारण लगातार मोबाइल में आ रही परेशानियों को नजरअंदाज करना है जो कि बैटरी के खराब होने की वजह से आती हैं। फोन चार्जिंग पर लगाकर म्यूजिक सुनने या यूज करने से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें यूजर की जान तक जा चुकी है।

कई बार मोबाइल पीछे की तरफ से फूला

कई बार मोबाइल पीछे की तरफ से फूला हुआ लगता है, लेकिन यूजर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। दरअसल, जब मोबाइल की बैटरी खराब होने लगती है तभी यह बदलाव मोबाइल में दिखता है। यदि समय रहते इसे बदला न जाए तो फिर मोबाइल फटने जैसी स्थिति बनती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन में कुछ गड़बड़ी हो जाने पर फौरन ही उसको ठीक करवाएं। कई बार हार्डवेयर की दिक्कत के चलते भी फोन में ब्लास्ट होने या आग लगने की नौबत आ जाती है।

रात में चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें

ईयरफोन वाटरप्रूफ नहीं है तो उसे पानी से बिल्कुल बचाकर रखें। पानी ईयरफोन को खराब कर सकता है । या फिर शॉर्ट सर्किट को भी बुलावा दे सकता है। मोबाइल को 100 प्रतिशत चार्ज न करें। मोबाइल की बैटरी 80 से 85 प्रतिशत तक चार्ज करना सही माना जाता है। पूरी रात मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें।

ओवरहीटिंग करते हैं जीपीएस ऐप्स

अक्सर जीपीएस नेविगेशन वाले एप्स यूज करने पर ऐसी समस्या आती है। गूगल मैप्स, ऊबर, ओला जैसे जीपीएस लोकेशन बेस्ड ऐप यूज करने पर फोन ओवरहीटिंग करता है। बिना किसी काम के जीपीएस आन ना रखें।

चार्जिंग के वक्त फोन न करें यूज

फोन के फटने के मुख्य कारणों में से एक है ओवर हीटिंग, कई काम करने से आपका फोन गर्म हो सकता है। चार्जिंग का समय फोन के लिए रेस्ट करने का समय होता है। इस समय अपने फोन को सिर्फ चार्ज होने दें। इसमें गेम ना खेलें और ना ही कोई अन्य काम करें। चार्जिंग लगे फोन पर बात करना आपके लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। फोन को स्विच आॅफ करके चार्ज करें।

केस हटाकर चार्ज करना चाहिए

ओवर चार्जिंग भी फोन के फटने के कारणों में से एक है तो इससे भी आपको बचना चाहिए। स्मार्टफोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन बोर्ड से चार्ज न करें तो बेहतर होता है। चार्ज करते समय स्मार्टफोन से कवर को अलग कर देना चाहिए। केस हीट को फैलने से रोकता है। वहीं जिस कंपनी का मोबाइल यूज कर रहे हैं, उसी का चार्जर यूज करें क्योंकि हर चार्जर का आउटपुट-इनपुट अलग होता है।

ओरिजनल एक्सेसरीज ही करें इस्तेमाल

बारिश में मोबाइल भीग जाता है तो फोन तुरंत चालू न करें इससे फोन की आईसी खराब हो सकती है। इसके लिए चावल के डिब्बे में कुछ दिन के लिए रख दें और जब सूख जाए तब ही चालू करें। फोन को 100 परसेंट चार्ज न करें क्योंकि बैटरी की भी एक लाइफ होती है। मोबाइल एक्सेसरीज खासतौर पर ब्रांडेड ही लेना चाहिए। अक्सर मोबाइल किसी और कंपनी का और उसकी एक्सेसरीज किसी और कंपनी के इस्तेमाल से भी परेशानी होती ह,ै जिससे ओरिजनल इक्यूपमेंट खराब हो सकते हैं। -नमन देशमुख, टेक ब्लॉगर

सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं…

फोन को ऐसी जगह पर ना रखें, जहां सूरज की सीधी रोशनी आ रही हो। ऐसे में फोन की बॉडी गर्म हो जाती है और इस कारण ओवर हीटिंग होती है। इससे फोन का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे फोन फटने का खतरा रहता है।

Scroll to Top