Pak is not deterring its antics, 4 suspicious drones seen for the second consecutive day

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाक, लगातार दूसरे दिन दिखे 4 संदिग्ध ड्रोन

जम्मू : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. घुसपैठ में नाकाम होने के बाद अब उसने जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से ड्रोन गतिविधियां तेज की हैं. जम्मू के सांबा में रविवार को 4 संदिग्ध ड्रोन नजर आए. ये ड्रोन बड़ी ब्रहमना क्षेत्र में आर्मी कैंप के पास दिखे. सांबा में लगातार दूसरे दिन ड्रोन गतिविधियां दिखी हैं. यहां शनिवार को भी तीन अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था.

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलिस जवानों ने रविवार को बड़ी ब्रहमना के बीरपुर, बड़ी ब्रहमना के बिस्नाह रोड पर 157 टीए कैंप के पास, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में और बड़ी ब्रहमना पेट्रोल पंप के पास ड्रोन देखे. हालांकि, इस दौरान जवानों ने फायरिंग नहीं की. ये ड्रोन रेंज से बाहर उड़ रहे थे. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने इस मामले में आर्मी जवानों से मदद मांगी.

रात 9.30 बजे की घटना – बताया जा रहा है कि रात 9.30 बजे ये ड्रोन देखे गए. ये 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. हालांकि, ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है.

जम्मू कश्मीर में शनिवार को तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन उड़ते नजर आए थे. पहले जम्मू के सांबा जिले के गवाल में पुलिस स्टेशन और आईटीबीपी कैंप के पास ड्रोन नजर आया. इसके कुछ देर बाद डोमाना में स्थानीय लोगों ने ड्रोन गतिविधि देखी.

बताया जा रहा है कि डोमाना-सांबा में 2 घंटे में तीन बार ड्रोन गतिविधियां दिखीं. डोमाना में तीन मिनट बाद ही ड्रोन गायब हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया. यहां एक स्थानीय युवक ने जलती हुई लाइट के साथ संदिग्ध ड्रोन का वीडियो भी बनाया.

Scroll to Top