Thompson-Hera breaks Olympic record in women's 100 meters, wins gold medal for the second time in a row

थॉम्पसन-हेरा ने वूमन्स 100 मीटर दौड़ में ओलिंपिक रिकॉर्ड तोड़ा, लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो जमैका की इलेन थॉम्पसन-हेरा ने महिलाओं के 100 मीटर फरार्टा दौड़ में μलोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलिंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शनिवार को लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 10.61 सेकंड का समय लिया जो ग्रिफिथ जॉयनर के 1988 सियोल ओलिंपिक (1988) में बनाए 10.62 सेकंड के रिकॉर्ड से बेहतर है।

100 मीटर दौड़ में तीनों मेडल जमेका की झोली में

जमैका के दबदबे वाले इस स्पर्धा में थॉम्पसन-हेरा ने अपनी हमवतन प्रतिद्वंद्वी शेली-एन फ्रेजर-प्राइस को 0.13 सेकंड से अंतर से पीछे छोड़ा। उनके देश की ही शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। बीजिंग ओलिंपिक (2008) के बाद पहली बार जमैका के खिलाड़ियों ने किसी स्पर्धा के पदकों का सूपड़ा साफ किया है।

Scroll to Top