Disappointment with shooting stars, victories in hockey, badminton and boxing

निशानेबाजी के सितारों से निराशा, हॉकी बैडमिंटन और मुक्केबाजी में मिली जीत

टोक्यो। भारत के लिए निशानेबाजी में सबसे बड़ी पदक उम्मीद मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी के नाकाम रहने से पदक का इंतजार मंगलवार को भी जारी रहा लेकिन पुरुष हॉकी टीम ने पिछले मैच में करारी हार से उबरकर स्पेन को शिकस्त दी, जबकि महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) टोक्यो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली देश की पहली मुक्केबाज बनी। बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दुर्भाग्यशाली रही और पुरुष युगल के तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करने के बावजूद नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। टेबल टेनिस के पुरुष एकल के तीसरे दौर में अनुभवी शरत कमल ने गत विश्व और ओलिंपिक चैंपियन चीन के मा लोंग के खिलाफ शिकस्त के बावजूद अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। भारत के लिए दिन का पहला नतीजा असाका रेंज से आया। सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर रहने के बाद दूसरे चरण में यह जोड़ी लय में नहीं दिखी और आखिर में उन्हें 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी ने पहले चरण में 582 अंक बनाये थे। सौरभ और मनु ने शुरू में कुछ उम्मीदें जगाई थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। सौरभ ने दूसरे चरण में 194 (96 और 98) अंक बनाये लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकी।1

रूपिंदर के दो गोल से भारत ने स्पेन को 3-0 से शिकस्त दी

ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में करारी शिकस्त से उबरकर जोरदार वापसी करते हुए टोक्यो ओलिंपिक की पुरुष हॉकी स्पर्धा के पूल ए में मंगलवार को यहां अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया। दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन के खिलाफ भारत की ओर से रूपिंदर (15वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह (14वें मिनट) ने एक गोल दागा। दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में उसे 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। स्पेन की टीम अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। टीम ने अपने पहले मैच में अर्जेन्टीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था जब दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3- 4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत अपने अगले मैच में गुरुवार को गत ओलिंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से भिड़ेगा। किसी भी टीम के लिए मनोबल तोड़ने वाली हार से एक दिन के भीतर उबरना बेहद मुश्किल होता है लेकिन स्पेन के खिलाफ मंगलवार को भारतीय टीम अधिक संगठित दिखी। इस जीत के बावजूद भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि टीम को बाकी बचे मैचों से पहले कमजोर पक्षों पर काम करने की जरूरत है जिसमें विरोधी टीम को पेनल्टी कॉर्नर गंवाना भी शामिल है।

लांग से कड़े संघर्ष में हारे शरत, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

अपने अनुभव, कौशल और जज्बे का अच्छा नमूना पेश करने के बावजूद भारतीय स्टार अचंता शरत कमल चीन के मौजूदा ओलिंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से 1-4 से हार गए जिससे भारत की टोक्यो ओलिंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती भी समाप्त हो गई। अपना चौथा ओलिंपिक खेल रहे शरत ने तीसरे दौर के इस मैच में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को तीन गेम में कड़ी चुनौती दी।

भारतीय टेनिस टीम का अभियान समाप्त
भारतीय टेनिस टीम का टोक्यो ओलिंपिक में अभियान मंगलवार को औपचारिक रूप से खत्म हो गया जब सानिया मिर्जा और सुमित नागल 153 की खराब संयुक्त रैंकिंग के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह नहीं बना पाए। प्रविष्टियों को मंगलवार सुबह अंतिम रूप दिया गया और इसके लिए कट 50 से 60 (संयुक्त रैंकिंग) के बीच रहने की उम्मीद थी। भारतीय जोड़ी के पास ऐसे में स्पर्धा में जगह बनाने का कोई मौका नहीं था।

Scroll to Top