Jetpack Aviation's speeder to be called a flying motorcycle, successfully completed the first flight

फ्लाइंग मोटरसाइकिल कही जाने वाली जेटपैक एविएशन की स्पीडर, पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी

कैलिफोर्निया। फ्लाइंग मोटरसाइकिल कही जाने वाली जेटपैक एविएशन की स्पीडर ने कैलिफोर्निया में पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। जेट की शक्ति से चलने वाली यह मोटरसाइकिल मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, राहत एवं बचाव कार्य में लगे दलों के लिए उपयोगी होगी। इस उड़ने वाली मोटरसाइकिल का नाम पी वन है और इसे स्पीडर नाम से भी प्रचारित किया जा रहा है। इससे वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग की जा सकती है। कंपनी के अनुसार ये 15 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है है।

दो वैरिएंट्स : पहला 10 से 20 मिनट तो दूसरा 30 मिनट तक हवा में रह सकता है

जेटपैक एविएशन के मुताबिक, स्पीडर के दो वैरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा। एक का इस्तेमाल आम जिंदगी में होगा वही दूसरे वैरिएंट को मिलिट्री या राहत-कार्य से जुड़े ऑपरेशन्स के लिए उपयोग किया जाएगा। ये बाइक पूरी तरह से स्टेबलाइज होगी जिसके चलते इसमें कम से कम पायलट ट्रेनिंग की जरूरत होगी। इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे है। मिलिट्री एयरबाइक तीस मिनटों तक हवा में रह सकती है। वहीं इस एयर बाइक का दूसरा वैरिएंट 10 से 20 मिनटों तक हवा में रह सकता है। इस बाइक को फिलहाल जेट ईंधन, डीजल और केरोसिन से चलाया जा सकता है लेकिन कंपनी का कहना है कि वे इस एयर बाइक को लेकर कुछ ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे।

Scroll to Top