Micromax In may be launched on November 2 what will be the features

Micromax In 2 नवंबर को हो सकते हैं लॉन्च, जाने क्या रहेंगे फीचर्स

Micromax एक बार फिर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में ब्रैंड-न्यू In सीरीज के साथ वापसी कर रही है. कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस सीरीज में कौन से फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन हाल ही में सामने आई एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि माइक्रोमैक्स की इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स के फोन में इस बार मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले होगी.  यह फोन दो वेरियंट- 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5000mAh बैटरी होगी. वहीं अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड पर चलेगा.

 

2 जीबी रैम वेरियंट में फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर होंगे साथ ही सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. दूसरी और 3 जीबी रैम वेरियंट में रियर पर तीन कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि, इनकी कीमत 7 हजार रुपये से 15 हजार रुपये के बीच होगा. इनकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि नई सीरीज को 2 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है

Scroll to Top