Corona's knock in Tokyo Olympics, first case of corona found in sports village, organizers confirmed

Tokyo Olympic में कोरोना की दस्तक, खेल गांव में मिला कोरोना का पहला केस, आयोजकों ने की पुष्टि

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में कोरोना ने दस्तक दी है. खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कोरोना से संक्रमित अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है.

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने पुष्टि की कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आए एक मेहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले कोरोना का केस सामने आना आयोजकों के लिए चिंता का विषय है.

कुछ दिनों पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जापान की राजधानी में टोक्यो में आपातकाल लागू कर दिया गया था. यह आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा. इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक बिना दर्शकों के होगा.

वहीं, भारतीय निशानेबाजी दल भी टोक्यो पहुंच चुका है. दल शनिवार सुबह 5 बजे टोक्यो पहुंचा. टीम आगमन के बाद हुए कोविड-19 परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है.

Scroll to Top