मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने वाली कैटरीना कैफ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली कैटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में 16 जुलाई 1983 को हुआ था। कैटरीना जब फिल्मों में आईं थीं तो उन्हें हिंदी बोलने में बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन आज वो हिंदी फिल्मों की सफल हीरोइन बन चुकी हैं। सिर्फ फिल्मों में अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से भी कटरीना ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है। कैटरीना ने पर्दे पर खूब धूम मचाई है, लेकिन असल जिंदगी में भी उन्होंने यहां तक अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले थी कैटरीना टरकोटे
कैटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है। जब उन्होंने फिल्म बूम से इंडस्ट्री में कदम रखा तो आयशा श्रॉफ ने उनका नाम बदलकर कटरीना काजी कर दिया वहीं फिर से कैटरीना का नाम बदला और फिर कैटरीना कैफ कर दिया गया। दरअसल कैटरीना की मां का नाम टरकोटे है, लेकिन उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है ऐसे में कैटरीना ने अपने पिता के सरनेम को अपनी पहचान बनाया।
14 साल की उम्र से कर रही हैं मॉडलिंग
कैटरीना का परिवार काफी बड़ा है। उनके परिवार में सात भाई बहन हैं। उनकी तीन बड़ी बहने हैं और दो छोटी बहने हैं और एक बड़ा भाई है। कैटरीना अपनी मां के बेहद करीब हैं। उनकी मां ने ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया है। कैटरीना अपने पिता के संपर्क में बेहद कम रहीं, उनकी हमेशा से इच्छा थी कि उनकी जिंदगी में उन्हें पिता का प्यार मिलता। कैटरीना महज 14 साल की थीं जब उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला। वो पहली ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनका बार्बी मॉडल वर्जन है। कैटरीना बहुत धार्मिक भी हैं और वो हर फिल्म के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई के मैरी चर्च और अजमेर के दरगाह शरीफ जाती हैं।
फिल्म ‘बूम’ से रखा इंडस्ट्री में कदम
कैटरीना ने ‘बूम’ फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था जो बड़ी फ्लॉप हुई थी। इसके बाद साल 2005 में उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ में एक छोटा सा रोल मिला था। इस रोल में वो दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं थीं। इसके बाद साल 2005 में वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। इसके साथ ही कैटरीना भी दर्शकों की पसंदीदा बन गईं। कैटरीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में तो की ही इसके साथ ही शीला की जवानी और चिकनी चमेली जैसे आइटम सॉन्ग में भी उन्हें काफी पसंद किया गया।
‘मैंने प्यार क्यों किया’ के बाद कैटरीना ‘नमस्ते लंदन’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘पार्टनर’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और अपने अभिनय से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। कैटरीना को हिंदी बोलने में दिक्कत थी इसलिए शुरुआती फिल्मों में उनकी आवाज डब की जाती थी। कटरीना की जोड़ी पर्दे पर अक्षय कुमार और सलमान के साथ खूब जमी।
सलमान से था रिश्ता
फिल्म मैंने प्यार क्यों किया’ में सलमान और कैटरीना ने साथ काम किया था, जिसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। सलमान खान के साथ कैटरीना का अफेयर कई सालों तक चला, लेकिन दोनों के ब्रेकअप की वजह रणबीर कपूर बनें ।
रणबीर से हुआ प्यार और टूटा दिल
रणबीर कपूर संग कैटरीना ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ फिल्म में नजर आईं थीं और इसके बाद दोनों साथ में राजनीति फिल्म में नजर आए और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इतना ही नहीं दोनों ने कई सालों तक लिव-इन में भी रहे और साथ में अच्छा वक्त बिताया। लेकिन ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप में होने की खबरें आती रहती हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं लेकिन हमेशा एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं। कैटरीना ने करण जौहर के चैट शो में कहा था कि वह विक्की कौशल के साथ काम करना चाहती हैं। जिसके बारे में जानकर विक्की कौशल बहुत खुश हो गए थे।
वहीं 10 साल बाद कैटरीना फिर अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।