'Pregnancy Bible': Police complaint against Kareena Kapoor for hurting religious sentiments

‘Pregnancy Bible’: करीना कपूर के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लगे हैं आरोप

करीना कपूर खान की हालिया रिलीज किताब ‘प्रेग्‍नेंसी बाइबल’ के टाइटल पर एक क्रिश्‍चियन ग्रुप ने आपत्ति जताते हुए ऐक्‍ट्रेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। अभिनेत्री ने बीते शुक्रवार (9 जुलाई, 2020) को अपनी किताब लॉन्च की थी।  किताब के नाम को लेकर अब महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने थाने में करीना कपूर और 2 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि अभिनेत्री की किताब के टाइटल से उनकी तथा उनके समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अल्‍फा ओमेगा क्रिश्‍चियन महासंघ के प्रेजिडेंट आशीष शिंदे ने किताब को लेकर बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया गया कि ‘प्रेग्‍नेंसी बाइबल’ की ऑथर करीना कपूर खान और अदिति शाह भीमजानी हैं और इसे जगरनॉट बुक्‍स ने प्रकाशित किया है।

केस दर्ज करने की मांग
शिंदे ने कहा कि पवित्र शब्‍द ‘बाइबल’ बुक के टाइटल में इस्‍तेमाल किया गया और इसने ईसाइयों की भावनाओं को आहत किया है। उन्‍होंने आईपीसी की धारा 295-ए के तहत करीना और दो अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

दर्ज नहीं हुई एफआईआर
एक पुलिस अधिकारी ने कन्‍फर्म किया कि शिकायत मिली है लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। शिवाजी नगर पुलिस स्‍टेशन के इंचार्ज इंस्‍पेक्‍टर साईनाथा थोम्‍बरे ने बताया कि, ‘हमें शिकायत मिली है लेकिन कोई केस दर्ज नहीं हुआ है क्‍योंकि घटना यहां की नहीं है। मैने उन्‍हें सलाह दी है कि वह मुंबई में शिकायत दर्ज कराएं।’

किताब को करीना ने बताया तीसरा बच्‍चा
करीना ने बीते 9 जुलाई को अपनी बुक लॉन्‍च की थी और इसे अपना तीसरा बच्‍चा बताया था। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर बुक को प्रमोट करने के लिए कई पोस्‍ट्स शेयर किए थे। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, किताब में उनकी पर्सनल लाइफ का जिक्र है कि कैसे दोनों बार प्रेग्‍नेंसी के दौरान उन्‍होंने फिजिकली और इमोशनली चीजों को एक्‍सपीरियंस किया।

Scroll to Top