Polling materials were distributed to 380 polling parties through 39 windows from Nehru Stadium today for the Sanber Assembly by-election.

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नेहरू स्टेडियम से 39 खिड़कियों के माध्यम से 380 मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया।

इंदौर | इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को मतदान होगा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिये 380 मतदान केन्द्र बनाये गये है। सुव्यवस्थित मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। मतदान दलों को आज सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण शुरू किया गया। इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुये हर मतदान केन्द्र के लिये चार-चार सदस्यी विशेष दल बनाये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों के लिए गठित विशेष दलों को मास्क,हैंड ग्लब्ज, सैनिटाइजर आदि सामग्री वितरित की गई।

Scroll to Top