'Goni' knocked in Philippines ten people dead

फिलीपींस में शक्तिशाली तूफान ‘गोनी’ ने दी दस्तक, अबतक दस लोगों की मौत

नई दिल्ली : साल 2020 ने दुनिया को कई बड़े झटके दिए हैं, जिनमें से एक कोरोना वायरस से दुनिया अभी जूझ ही रही है. इस बीच फिलीपींस में इस साल के सबसे ताकतवर तूफान ‘गोनी’ ने दस्तक दे दी है. इस महातूफान के कारण अबतक दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई इलाकों में तबाही का मंजर है.

रविवार को इस तूफान ने ईस्टर्न फिलीपींस में दस्तक दी, जिसके कारण करीब दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं. रविवार को ये तूफान फिलीपींस के लुजोन द्वीप के बिकोल इलाके में टकराया, जहां दस लोगों की जान चली गई.

 

तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 235 किमी. तक रही, जबकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये रफ्तार 395 किमी. प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान साउथ चाइना सी की ओर से फिलीपींस की ओर आया है, अभी ये एक ही क्षेत्र से टकराया है जबकि कुछ अन्य इलाकों में भी दस्तक दे सकता है.

साइक्लोन गोनी के कारण फिलीपींस का प्रशासन अलर्ट पर है. तूफान प्रभावित क्षेत्र के करीब दो लाख लोगों को अपना घर छोड़कर किसी अस्थाई जगह पर जाने का निर्देश दिया गया है.

फिलीपींस प्रशासन कोरोना संकट के दौरान जिन जगहों को क्वारनटीन सेंटर में तब्दील किया था, अब उन्हीं जगह पर प्रभावित लोगों को ले जाया जा रहा है और शेल्टर दिया जा रहा है. प्रशासन को डर है कि तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ-साथ बाढ़ का भी खतरा बरकरार है, ऐसे में हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

सिर्फ 2020 में फिलीपींस में आने वाला ये 18वां तूफान है. यहां हर साल दो दर्जन के करीब तूफान आते हैं, जिनमें हजारों लोगों की जान जाती है. अभी एक हफ्ते पहले ही फिलीपींस में टाइफून मोलाव आया था, जिसमें करीब 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस दौरान कई लोग बाढ़ के पानी में बह गए थे.

Scroll to Top