Reliance Industries' result at 7 pm: RIL's income is expected to be 98 thousand 417 crore - profit can be Rs 9586 crore.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट 7 बजे : आरआईएल की इनकम 98 हजार 417 करोड़ रहने का अनुमान – मुनाफा 9,586 करोड़ रुपए हो सकता है

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने स्टॉक एक्चेंज को सूचना दी है कि कंपना का फाइनेंशियल रिजल्ट आज आएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 98 हजार 417 करोड़ रुपए हो सकती है। इसी अवधि में इसका फायदा 9 हजार 586 करोड़ रुपए रह सकता है।

कंपनी ने दूसरी तिमाही में प्रोडक्शन में बढ़ोतरी की है। इसके चलते कंपनी के पेट्रोकेम कारोबार का प्रदर्शन अच्छा होगा। हालांकि रिफाइनिंग कारोबार में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 7-7.2 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहेगा। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में ये 9.4 डॉलर प्रति बैरल, वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 9.2 डॉलर प्रति बैरल, वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 8.9 डॉलर प्रति बैरल पर यह था।

कंपनी के रिटेल कारोबार की आय 34 हजार 640 करोड़ रुपए रह सकती है। पिछली तिमाही में यह 31हजार 633 करोड़ रुपए थी। पिछली तिमाही में कंपनी के रिटेल कारोबार की आय में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जियो का मुनाफा पिछली तिमाही के 2,520 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,100 करोड़ रुपए रह सकता है।
बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की इनकम 88 हजार 253 करोड़ रुपए थी जबकि मुनाफा 8 हजार 267 करोड़ रुपए था। कंपनी के एबिटा के बारे में अनुमान है कि यह 19 हजार 547 करोड़ रुपए रह सकता है जो एक साल पहले 16 हजार 875 करोड़ रुपए था।

Scroll to Top