International Yoga Day 2021: PM Modi gave the mantra of 'Yoga to cooperation' said - increased attachment to it during the Corona period

International Yoga Day 2021: पीएम मोदी ने दिया ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र, बोले- कोरोना काल में इसके प्रति लगाव बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस बार योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है। भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 7 साल पहले हुई थी। हालांकि, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। इस बार कार्यक्रम आयोजित  हुआ है लेकिन वर्चुअल। 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद से ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

योग यात्रा को आगे बढ़ाना है: पीएम

जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली मानवता की इस योग यात्रा को हमें ऐसे ही अनवरत आगे बढ़ना है। कोई भी स्थान हो, कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी आयु हो, हर एक के लिए योग के पास कोई न कोई समाधान जरूर है।

मेंटल हेल्थ पर दिया गया है जोर
भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है। इसीलिए, योग में फ़िज़िकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर इतना जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजकल कईं स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की शुरुआत में 10-15 मिनट बच्चों को योग, प्राणायाम कराया जा रहा है। ये कोरोना से मुकाबले के लिए भी बच्चों की शारीरिक रूप में तैयारी करा रहा है।

एम-योगा ऐप
दुनिया को एम-योगा ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इसमें अलग-अलग भाषाओं में योग से जुड़े वीडियो होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब विश्व को, M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है। इस एप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। ये आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का भी एक बेहतरीन उदाहरण है। पीएम ने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि M-Yoga एप, योग का विस्तार दुनिया भर में करने और वन वर्ल्ड, वन हेल्थ के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।”

योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर ले जाता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में योग से हमारे शरीर को होने वाले फायदों पर, हमारी इम्युनिटी पर होने सकारात्मक वाले प्रभावों पर कईं अध्ययन हो रहे हैं। पीएम ने कहा कि योग हमें तनाव से ताकत और नकारात्मकता से रचनात्मकता तक का रास्ता दिखाता है। योग हमें बताता है कि कई समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन हमारे भीतर अनंत समाधान करने की क्षमता है। योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर ले जाता है: पीएम मोदी

इस बार योग दिवस की थीम ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ाया: पीएम
कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया। मैं आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो। सब एकसाथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम में PM

कठिन समय में योग आत्मबल का बड़ा माध्यम बना: PM

जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना।

मुश्किल समय में योग को आसानी से भूल सकते थे लोग

लोग इस मुश्किल समय में योग को आसानी से भूल सकते थे लेकिन इसके विपरीत लोगों का इससे प्रेम बढ़ा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी थी जानकारी
अपने संबोधन की जानकारी पीएम मोदी ने रविवार की शाम खुद ट्वीट करके दी थी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था- ‘कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस साल का थीम ‘तंदुरुस्ती के लिए योग’ है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है।’ उन्होंने कहा, ‘लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

 

Scroll to Top