Movie: Bell Bottom will be released in theaters on July 27 Akshay Kumar gave information on social media

मूवी: 27 जुलाई को थियेटर में रिलीज होगी बेल बॉटम, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर है। अक्षय की आने वाली फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। एक्टर ने बताया कि उनकी यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।

अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 27 जुलाई को ये फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित ‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को वाशु भागनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म को लॉकडाउन में शूट किया गया और इसकी शूटिंग को एक-डेढ़ महीने के भीतर ही लॉकडाउन में पूरा कर लिया गया। इसकी कहानी 80 के दशक की है। फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, और लारा दत्ता भूपति अहम रोल में होंगीं। पहले ये फिल्म साल जनवरी और फिर अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते सभी फिल्मों की डेट आगे बढ़ा दी गई थी।

Scroll to Top