Dabboo Ratnani Calendar: Ananya Pandey gave a hot pose shared the photo and said - my signature pose

डब्बू रतनानी कैलेंडर: अनन्या पांडे ने दिया हॉट पोज, फोटो शेयर कर बोलीं-माई सिग्नेचर पोज

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बेहद कम वक्त में इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा बन गईं है। एक्ट्रेस ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बेहद सिजलिंग फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपने डॉगी के साथ बैठ कर हॉट पोज देती हुई दिख रही हैं। इससे पहले अनन्या अपनी बहन और डॉगी के साथ समुद्र किनारे मस्ती करते हुए दिखी थीं।

डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए करवाया फोटोशूट

अनन्या पांडे की ये खूबसूरत फोटो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक की है। अपनी नई फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में डॉगी वाली इमोजी शेयर की हैं और अपने इस पोज को अपना सिग्नेचर पोज कहा है। साथ उन्होंने ये भी बताया है कि उन्होंने ‘डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021’ के लिए ये फोटोशूट करवाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

फोटोशूट में अनन्या का लुक

अनन्या ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए दिख रही हैं। ऊपर से उन्होंने रेड-ह्वाइट ओपन शर्ट और शॉर्ट पहनकर अपने लुक को पूरा किया है। फोटो में वह अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख कर रही हैं। वहीं उनके पैर के पास उनका क्यूट डॉगी भी नजर आ रहा है। खुले मैसी बालों में अनन्या मुस्कुराते हुए बेहद हसीन और हॉट लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

फैंस लुटा रहे प्यार

फैंस अनन्या की इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक फैन ने अनन्या की तारीफ में लिखा है, ‘क्या जबरदस्त शॉट हैं मुझे आपकी अदा पसंद आई।’ तो वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या क्रिएटिविटी है’। एक ने लिखा, ‘ क्या आप अब आप मार ही डालेगीं क्या। ‘इसके अलावा फायर और दिल वाले इमोजी बनाकर भी लोग सनी की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं।

समुद्र किनारे मस्ती करते दिखीं

अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी बहन और अपने डॉगी के साथ समुद्र किनारे मस्ती करते हुए देखी गईं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

Scroll to Top